Natkhat gopal sayari // natkhat krishna shayari // नटखट गोपाल सायरी yrx0
Type Here to Get Search Results !


Natkhat gopal sayari // natkhat krishna shayari // नटखट गोपाल सायरी yrx0


माखन चोर नन्द किशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर, हरे कृष्ण हरे मुरारी, पूजती जिन्हें दुनिया सारी, आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाए।
मन को भाये कान्हा की मनभावन मूरत हटती नहीं दिल से उसकी प्यारी सूरत यही तो है कान्हा की महिमा और प्यार मुबारक हो आपको कृष्णा जन्माष्टमी का त्योंहार…
पलके झुका के नमन करे, मस्तक झुका के वंदना करे ! ऐसी नज़र दे मेरे कान्हा, जो बंद होते ही आपके दीदार करे !! कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये
कन्हिया की महिमा , कन्हिया का प्यार , ’कन्हिया में श्रद्धा , कन्हिया से संसार , मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार। बोलो राधे राधे श्रीकृष्ण जन्‍माष्‍टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
हे कृष्णा, हे गोविंद, हे मुरारी त्रिभुवन के स्वामी, हे पालन हारी तुमको प्रणाम
आओ मिलकर सजाए नन्दलाल को, आओ मिलकर करें उनका गुणगान, जो सबको राह दिखाते हैं, और सबकी बिगड़ी बनाते हैं।
जिसकी लीला है निराली जिसके नाम से आती खुशहाली उस कृष्ण की दीवानी दुनिया सारी
नाम हैं जिनके बड़े निराले माखनचोर, जगत के रखवाले वो हैं कृष्णा बंसी वाले
नन्द के घर आनंद भयो हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की
पल पल हर पल तुमको पुकारू जनम जनम से बाट निहारु कर दे कृपा तोपे तन मन वारू अपने बाग का फूल समझ कर प्रेम करो कृष्णा प्रेम करो कृष्णा.
जो केवल अपना भला चाहता है वो दुर्योधन है जो अपनों का भला चाहता है वो युधिष्ठिर है जो सबका भला चाहते हैं वो श्री कृष्ण हैं
जिसने खाया माखन चुराकर दीवाना बनाया बंसी बजाकर उस कृष्ण को नमन है सर झुकाकर
कृष्ण जिसका नाम गोकुल जिसका धाम ऐसे श्री कृष्ण भगवान को हम सबका प्रणाम
गाय का माखन, यशोधा का दुलार ब्रह्माण्ड के सितारे कन्हैया का श्रृंगार सावन की बारिश और भादों की बहार नन्द के लाला को हमारा बार-बार नमस्कार
सबको नाच नचाये प्यारे कान्हा का गान दिल को मोहित कर दे मुरली की मीठी तान राधा संग रास रचाए कृष्णा हर रात तभी तो रहती हर होठों पर कृष्णा की बात. सबको कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें…
जन्माष्टमी के इस अवसर पर, हम ये कामना करते हैं कि श्री कृष्ण की कृपा आप पर, और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे। शुभ जन्मआष्टमी |
नंदांचे घर आनंद भोयो, जोंग नंद यांचे घर गोपाळ गायू, जय हो मुरलीधर गोपाल की, जय हो कन्हैया लाल की
नन्द के घर आनन्द भयो, जो नन्द के घर गोपाल गयो,, जय हो मुरलीधर गोपाल की, जय हो कन्हैया लाल की…..
राधा की चाहत है कृष्णा, उसके दिल की विरासत है कृष्णा ! चाहें कितना भी रास रचा ले कृष्णा, दुनिया तो फिर भी कहती है, राधे-कृष्णा, राधे-कृष्णा !!
मुरली मनोहर ब्रिज के धरोहर वह नंदलाल गोपाला है, बंसी की धुन पर सब दुख हरनेवाला मुरली मनोहर आने वाला है!! हैप्पी जन्माष्टमी
गोकुल में है जिनका वास,गोपियों संग रचाए जो रास देवकी यसोदा जिनकी मैया, ऐसे है हमारे कृष्ण कन्हैया “कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं”
पग पग वो चला आएगा खुशियां अपने साथ लाएगा आएगा नटखट नंदलाल आपका जीवन सुख समृद्धि से भर जाएगा
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है करते हो तुम कन्हिया मेरा नाम हो रहा है
पलकें झुकें और नमन हो जाये मस्तक झुके और वंदन हो जाये ऐसी नजर कहाँ से लाऊँ मेरे कन्हैया कि आपको याद करूँ और आपके दर्शन हो जाये
पलके झुका के नमन करे, मस्तक झुका के वंदना करे ! ऐसी नज़र दे मेरे कान्हा, जो बंद होते ही आपके दीदार करे !! कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये
हरे कृष्ण हरे कृष्ण! कृष्णा कृष्णा हरे हरे !! हरे राम हरे राम ! राम राम हरे हरे !!! श्री कृष्ण जन्माष्टमी
माखन चुराकर खाया जिसने बंसी बजाकर नचाया जिसने उसके जन्मदिन की ख़ुशी मनाओ प्रेम का रास्ता दिखाया जिसने
हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की शुभ जन्मआष्ट्मी
कृष्णा जिनका नाम गोकुल जिनका धाम ! श्री कृष्णा भगवान् को हम सब का प्रणाम !! जन्माष्टमी की हार्दिक शुभ कामनाएँ।
पग -पग वो चला आएगा, खुशियाँ अपने साथ लाएगा, आएगा नटखट नंदलाल, आपका जीवन सुख समृद्धि से भर जाएगा।
राधा की भक्ति मुरली की मिठास, माखन का स्वाद और गोपियों का रास, सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास !!
जन्माष्टमी के इस शुभ अवसर की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं!!
प्रेम से कृष्णा का नाम जपो दिल की हर इच्छा पूरी होगी कृष्णा आराधना में इतना लीन हो जाओ उनकी महिमा, जीवन खुशहाल कर देगी
कृष्ण की महिमा, कृष्ण का प्यार; कृष्ण में श्रद्धा, कृष्ण से ही संसार; मुबारक हो आप सबको जन्माष्टमी का त्योहार!
बलराम हैं जिसके भैया जो पार लगाता सबकी नैया बोलो कौन ? वो है अपना किशन कन्हैया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.