Ganesh chaturthi sayari // गणेश चतुर्थी Shayari // गणेश चतुर्थी सुविचार
Type Here to Get Search Results !


Ganesh chaturthi sayari // गणेश चतुर्थी Shayari // गणेश चतुर्थी सुविचार

आते हैं बड़े धूम से गणपति जी, जाते हैं बड़े घूम से गणपति जी, आख़िर सबसे पहले आकर , हमारे दिलो में बस जाते हैं गणपति जी.
गणेश जी का रूप निराला है, चेहरा भी कितना भोला भाला है, जिसे भी आती है कोई मुसीबत, उसे इन्ही ने तो संभाला है गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा, ये गणेश जी का दरबार है! देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को, अपने हर भक्त से प्यार है, गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!
ज़मीन पर आकाश झूम के बरसे, आपके ऊपर अपनों का प्यार बरसे, भगवान् गणेश जी से बस यही प्रार्थन हैं, आप ख़ुशी के लिए नही, ख़ुशी आप के लिए तरसे.
रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता, दीन दुखियों के भाग्य विधाता। जय गणपति देवा।
गणपति जी का सर पर हाथ हो; हमेशा उनका साथ हो; खुशियों का हो बसेरा; करे शुरुआत बप्पा के गुणगान से मंगल फिर हर काम हो! गणेश चतुर्थी की शुभकामना
नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो हर मनोकामना सच्ची हो गणेश जी का मन में वास रहे इस गणेश चतुर्थी को आप अपनो के पास रहे
सुख-सम्पति मिले, मिले ख़ुशी-शांति अपार, आपका जीना सफ़ल हो, जब आप आएँ गणेश जी के द्वार.
आते बड़े धूम से गणपति जी, जाते बड़े धूम से गणपति जी, आखिर सबसे पहले आकर, हमारे दिलों में बस जाते गणपति जी. हैप्पी गणेश चतुर्थी
आते बड़े धूम से गणपति जी, जाते बड़े धूम से गणपति जी, आख़िर सबसे पहले आकर, हमारे दिलों मे बस जाते गणपति जी -गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये।
भगवान् गणेश की कृपा आप पर बनी रहे हरदम. हर कार्य में सफलता मिले और जीवन में न आएँ कोई गम.
गणेश उत्सव के पावन पर्व में, आपका जीवन सुख शांति धन धान्य से सम्रद्ध हो, जीवन में आपको हर कदम पे सफलता मिले।
नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो हर मनोकामना सच्ची हो गणेश जी का मन में वास रहे इस गणेश चतुर्थी को आप अपनो के पास रहे
हे गणपति गजराज आपका वंदन है पधारो मेरे द्वार अमित अभिनंदन है ।।
आपका सुख गणेश के पेट जितना बड़ा हो, आपका दुःख उदर जैसा छोटा हो, आपका जीवन गणेश जी की सूंड जितना बड़ा हो, आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो -गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये
रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता, दीन दुखियों के भाग्य विधाता.
पग में फूल खिले। हर ख़ुशी आपको मिले। कभी न हो दुखों का सामना। यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।
रूप बड़ा निराला, गणपति मेरा बड़ा प्यार, जब कभी भी कोई आई मुसीबत मेरे बप्पा ने पल में हल कर डाला – गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये
रिद्धि सिद्धि को लेकर आओ हे मंगलकर्ता मेरे द्वार भेज रहा हूँ प्रथम निमंत्रण सहर्ष करो स्वीकार ।।
सुख मिले सम्रिधि मिले, मिले खुशी अपार, आपका जीवन सफल हो, जब आए गणेश जी आपके द्वार -गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये
भगवान् गणेश की ज्योति से नूर मिलता हैं, सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं, जो भी जाता हैं गणेश के द्वार कुछ ना कुछ जरूर मिलता हैं.
मेरे लाडले मेरे गणपति प्यारे तुम शिव बाबा की आँखों के तारे मेरी आँखों में तेरी सूंदर मूरत किरणों जैसे चमके तेरी प्यारी सूरत Happy Ganesh Chaturthi
धरती पर बारिश की बूँदें बरसे, आप के ऊपर अपनों का प्यार बरसे। “गणेशजी” से बस यही दुआ हैं।। आप ख़ुशी के लिए नहीं, ख़ुशी आप के लिए तरसे।।
सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी, तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी, रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी
सुख करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया। कृपा सिन्धु जय मोरया, बुद्धि विधाता मोरया। गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ती मोरया। गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं
गणेश जी का रूप निराला हैं, चेहरा कितना भोला भाला हैं, जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत उसे इन्ही ने तो संभाला हैं .
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है सितारों ने गगन से सलाम भेजा है मुबारक हो आपको ये गणेश चतुर्थी हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है
_.-^-._ @(~?~)@ (           ) (.)( % )(.) ======= “वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा”
गणेश जी की ज्योति से नूर मिलता हैं, सबके दिलों को सुरूर मिलता हैं, जो भी जाता है गणेश जी के द्वार, उसे कुछ ना कुछ ज़रूर मिलता हैं
गणेश जी आपको नूर दे, खुशियाँ आपको संपूर्ण दे, आप जाए गणेश जी के दर्शन को ओर गणेश जी आपको सुख संपति भरपूर दे…
भगवान गणेश जी आपको खुशियाँ सम्पूर्ण दे, जो भी भक्ति इनकी करे उसे सुख-सम्पति भरपूर दे। हैप्पी गणेश चतुर्थी।
सुख समृद्धि सफलता का हे गौरीनंदन हमें वरदान दो संस्कार में सदा जिये हम दुनियाँ में मान सम्मान दो ।।
बाप्पा के पप्पा की सेवा बहोत कर ली, अब बाप्पा स्वयं आ रहे है, गणपति का रूप निराला है, चेहरा भी कितना भोला-भाला है, जब भी आयी मुझे मुसीबत, उसे गजानंद महाराज ने संभाला है..
भक्ति गणपति, शक्ति गणपति, सिद्धि गणपति, लक्ष्मी गणपति, महा गणपति, सुखा करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया; कृपा सिन्धु जय मोरया, बूढ़ी विधाता मोरया; गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ती मोरया! -गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.